13 January, 2026
अमलतास कॉलेज के लिए गर्व का क्षण
जबलपुर में आयोजित IAPM राज्य स्तरीय सम्मेलन में मेजर जनरल डॉ. श्रीकांत नेमा को “राज्य के सबसे वरिष्ठ रोगविज्ञानी” के सम्मान से नवाज़ा गया।
पैथोलॉजी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शिक्षण योगदान और मरीजों की बेहतर देखभाल हेतु दी गई नैदानिक सेवाओं ने यह उपलब्धि दिलाई।
यह सम्मान न केवल अमलतास संस्थान का गौरव बढ़ाता है, बल्कि युवा पैथोलॉजिस्ट्स के लिए प्रेरणा भी है।


