Amaltas Hospital, Dewas

Toll Free: 1-800-5712-120
Categories
Events

किलकारी अभियान के तहत अमलतास अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

किलकारी अभियान के तहत स्वस्र्थ हुवे 45 बच्चों का अमलतास में पोषण वितरण कार्यक्रम

किलकारी अभियान के तहत स्वस्र्थ हुवे 45 बच्चों का अमलतास में पोषण टोकरी वितरित कर दी छुट्टी

देवास। किलकारी अभियान के तहत अमलतास अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुपोषण से बाहर आए 45 बच्चे को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा बच्चों को पोषण आहार वितरित कर छुट्टी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे दलिया, चना, मूँगफली, गुड़, ,फल आदि वितरित किए गए। साथ ही, उन्हें नवीन वस्त्र भी प्रदान किए गए। बच्चों की माताओं को पोषण सूची भी दी गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार का संतुलित आहार बच्चों को देना चाहिए ताकि वे पूर्णतः स्वस्थ रहें।

इस कार्यक्रम में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, सभी वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल छात्र, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, तथा बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं।
अमलतास सुपरस्पेशलिटी के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को केवल स्वस्थ करना ही नहीं बल्कि भविष्य में कुपोषण की पुनरावृत्ति को रोकना भी था। इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से समाज में बाल स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगे।