Patient’s Rights and Responsbility
Patient’s Rights and Responsbility
- To be treated with dignity and respect regardless of race, sex, nationality, religion, culture, disability.
जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति, विकलांगता की परवाह किए बिना सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।
- Right to have information of his/her disease, treatment and prognosis and other related information.
रोगी को उपचार एवं उसके निदान और अन्य सम्बंधित जानकारी के बारे में जानना ।
- Right to have Privacy during examination.
परीक्षण के दौरान गोपनीयता का अधिकार ।
- Right to know estimated cost of treatment.
उपचार की अनुमानित लागत की जानकारी का अधिकार ।
- Right to treating patient information as confidential.
इलाज की जानकारी की गोपनीयता ।
- Right to refusal of treatment.
उपचार से इंकार करने का अधिकार ।
- Right to have second opinion if they are not satisfied with opinion provided.
यदि प्रदान की गयी राय से संतुष्ट नहीं है तो दूसरी राय का अधिकार । - Right to have information on how to voice a complaint and grievances.
शिकायत कहाँ करे उसकी जानकारी ।
- Right to obtain a copy of medical record.
आवश्यकता होने पर चिकित्सा रिकॉर्ड को देखना एवं उसकी कॉपी लेने का अधिकार ।
- Right to give informed consent before procedure and treatment.
उपचार एवं शल्य क्रिया से पहले सहमति देने का अधिकार ।
- Right to protect Patient from physical abuse or neglect.
रोगी को शारीरिक शोषण या उपेक्षा से बचाने का अधिकार
- Treat all the doctors, Nurses and Other Staff with respect and dignity
चिकित्सको, नर्सों एवंअन्य अस्पताल कर्मचारियों के साथ आदर एवं सम्मान का व्यवहार करना ।
- Behave in a decent manner with other patients
अन्य मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना।
- Comply with hospital policy and Guidelines
अस्पताल के नियमो एवं दिशा निर्देशों का पालन करना।
- Restrict the visitors within the time frame allowed by the authorities
मरीज से मिलने के लिए प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय पर ही मिलना ।
- Restrict entry of children expect when really needed to avoid exposure to diseases
बच्चो को अतिआवश्यक होने पर ही अस्पताल लावें ।
- Do not take medications without prior consultation.
बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाईयाँ या ईलाज न लेना ।
- Protract environment and cleanliness of Surroundings.
अस्पताल की स्वच्छता, पर्यावरण एवं सुरक्षा का ध्यान रखना ।
- To refrain from bringing Alcohol/drug/carryingweapons & smoke in the hospital
अस्पताल में शराब / नशीला पदार्थ / हथियार ले जाने और धूम्रपान करने से परहेज करना।
- To Ensure timely payment as per hospital policy
अस्पताल निति के अनुसार समय पर भुगतान सुनुश्चित करना ।


